नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- भारतीय बाजार के प्रीमियम सेडान सेगमेंट में हुंडई वरना का नाम भी शामिल है। अपने लग्जरी इंटीरियर, शानदार स्पेस और गजब के फीचर्स के लिए इस कार को जाना जाता है। अब इस लग्जरी सेडान को खरीदना 22 सितंबर से सस्ता होने जा रही है। सरकार ने कारों पर जो टैक्स घटाया है इससे इसकी कीमतें भी घटी हैं। हुंडई ने वरना के सभी वैरिएंट की नई प्राइस लिस्ट जारी की है। पहले कंपनी के एंट्री लेवल वैरिएंट 1.5 EX की एक्स-शोरूम कीमत 11,07,400 रुपए थी, जो अब घटकर 10,69,210 रुपए हो गई है। यानी इस पर 38,190 रुपए की कटौती हुई है। चलिए आपको सभी वैरिएंट की लिस्ट दिखाते हैं।हुंडई वरना के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस वरना में 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 hp का पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करता है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रो 158 hp का पावर और 253 Nm...