बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- लग्जरी व अतिथि सत्कार का एक ही नाम होटल ममता इंटरनेशनल फोटो: ममता: बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर नागेश्वर मॉल स्थित होटल ममता इंटरनेशनल का अत्याधुनिक उत्सव हॉल। बिहारशरीफ। शहर के रामचंद्रपुर नागेश्वर मॉल में संचालित होटल ममता इंटरनेशनल अतिथियों के स्वागत-सत्कार एवं लग्जरी सुविधाओं के लिए पूरे जिले में प्रसिद्ध है। शहर के सबसे पॉस एरिया में स्थित यहां पार्किंग की भरपूर सुविधा उपलब्ध है। 65 डीलक्स रूम के साथ 5 सुइट रूम आपके ठहरने के अनुभव को नया आयाम देगा। बेस्ट रूम सर्विस, पिकअप एंड ड्रॉप सुविधा, इन हाउस डाइनिंग के साथ 3 स्टार होटल की सारी सुविधा यहां उपलब्ध है। पार्टी, शादी के लिए 5 हजार स्क्वायर फीट का अत्याधुनिक उत्सव हॉल, 2800 स्क्वायर फीट का बुद्धा हाल एवं 20 लोगों के लिए बोर्ड रूम इनबिल्ट प्रोजेक्टर के साथ पूरी तर...