बगहा, नवम्बर 22 -- पिपरासी। सीमावर्ती यूपी के खड्डा पुलिस ने गुरुवार रात बगहा-पनियहवा पुल के समीप से बगहा जा रही शराब की बड़े खेप को लग्जरी गाड़ी के साथ दो अंतराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस कीे इस कार्रवाई से सीमावर्ती दोनों राज्यों के शराब तस्करों में हड़कंप मच गई है। खड्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि एसपी कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर ऐसे कारोबारियों के धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सूचना मिली कि यूपी के महराजगंज जिले से एक लग्जरी गाड़ी में भारी मात्रा में शराब बिहार जा रही है। बगहा पनियहवा पुल के पास सघन जांच अभियान चलाना शुरू कर दिया। इसी क्रम में पनियहवा से बगहा की तरफ जाती एक लग्जरी गाड़ी पनियहवा पुल के तरफ आती हुई दिखी। गाड़ी को रोक स्थानीय ल...