उरई, नवम्बर 27 -- माधौगढ़। सहायक कर आयुक्त ने टीम के साथ लग्जरी बस पर छापा मारा। बस में बिना टेक्स से लाए जा रहे कटी सुपाड़ी को पकड़ लिया।आयुक्त ने बस को मंडी परिसर में खड़ा कर कार्रवाई की जा रही है। माधौगढ़ से अहमदाबाद,दिल्ली के लिए प्राइवेट लग्जरी बसों का संचालन हो रहा है। बसों से दुकानदार अक्सर बिना टैक्स दिए सामान मंगवाते है।कई मर्तबा दुकानदारों ने सेल टैक्स अधिकारियों से टैक्स चोरी की शिकायत की गई। बृहस्पतिवार सुबह सहायक कर अधिकारी रामानंद ने टीम के साथ अहमदाबाद से आ रही बस को माधौगढ़ में पकड़ लिया।बस की सघन चेकिंग की गई, इसमें 10 बोरी कटी सुपाड़ी मिली। कर आयुक्त को दुकानदार ने बस में मिली कटी सुपाड़ी के कागज नहीं दिखाए। कर आयुक्त ने बस को मंडी समिति में खड़ा करा दिया गया है। कोतवाल विकेश बाबू का कहना है कि बस के खिलाफ कार्रवाई की जा ...