पूर्णिया, नवम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।लग्जरी जीवन जीने की चाहत में कसबा के तीन पनिया रूपेश कुमार सालिया साइबर अपराध का हिस्सा बन गया था। साइबर थाना पुलिस ने जेल में बंद रूपेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है, जिसमें उसने साइबर अपराध से जुड़ने के किस्से पुलिस को साझा किए हैं। डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि रिमांड के दौरान रूपेश ने अपने अन्य साथियों के नाम पुलिस को बताया है। जिसमें एक जिले के सदर थाना क्षेत्र एवं दूसरा बंगाल का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया है कि सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले उसके दोस्त ने बंगाल के साइबर फ्रॉड से उसकी दोस्ती करवाई थी। उसके कहने पर ही साइबर अपराधियों को अपना बैंक खाता कमीशन पर दे रखा था। जिसमें साइबर फ्रॉड के रूपये मंगाए जाते थे। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद रू...