नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- लखनऊ में वजीरगंज पुलिस ने डालीगंज चौराहा सूरज कुंड पार्क के पास से फर्जी आईएएस सौरभ त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि वह कई सालों से खुद को केंद्रीय सचिव बताकर प्रोटोकॉल ले रहा था। लग्जरी गाड़ियों के काफिले में घूमता था। विभिन्न राज्यों और जनपदों के अफसरों को एनआईसी की फर्जी आईडी से मेल करके प्रोटोकाल और ब्यूरोकेसी से जुड़ी सुविधाएं लेता था। इतना ही नहीं बड़े जिलों के सर्किट हाउस और नामचीन होटलों में रुकता था। इतना ही नहीं वह कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग और ठेके-पट्टों के लिए भी फोन कर अफसरों पर दबाव बनाता था। उत्तराखंड, बिहार के कई बड़े कार्यक्रमों में बतौर मुख्यअथिति शामिल हुआ। पुलिस ने उसके पास से अशोक स्तंभ लगी, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार लिखी छह लक्जरी गाड़ियों समेत कई अहम और जाली दस्त...