मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 5 -- मन्सूरपुर पुलिस लग्जरी कारों को फर्जीवाडा कर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक करोड की पांच लग्जरी कार बरामद की है। गिरोह में मेरठ के आरटीओ ऑफिस का बाबू भी शामिल है, जो अभी फरार चल रहा है। पुलिस आरटीओ ऑफिस के बाबू समेत तीन आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से दो फर्जी नम्बर प्लेट, 2 आरसी व फाइनेंस के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए है। पुलिस लाइन में प्र्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मन्सूरपुर थाना प्रभारी आनंद देव मिश्र ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर शाहपुर कट के पास से थार कार सवार शहजाद मलिक निवासी गांव गगौल थाना परतापुर जिला मेरठ, प्रवीन कुमार व रविन्द्र यादव निवासीगण शास्त्री नगर थाना नौचन्दी जिला मेरठ को गिरफ्तार कर ...