देवरिया, अगस्त 1 -- देवरिया, निज संवाददाता: शहर के रामगुलाम टोला पूर्वी से लग्जरी गाड़ी सवार लोगों द्वारा चार बकरी चुराने का मामला प्रकाश में आया है। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। अब वीडियो भी वायरल होने लगा है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोपहर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लग्जरी गाड़ी से कुछ लोग पहुंच रहे हैं और फिर लग्जरी गाड़ी में चार बकरियों को पकड़ कर रख रहे हैं। यह पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो वायरल होते ही कोतवाली पुलिस भी जांच में जुट गई है। कोतवाली डीके सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो मिला है। अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...