नई दिल्ली, मार्च 12 -- शिकंजा - आरोपियों ने 10 माह में 100 से ज्यादा गाड़ियां चुराईं नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। द्वारका जिला एएटीएस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में रवि उर्फ महेश, मोनू उर्फ मनीष और कालू शामिल है। रवि और मोनू रिश्ते में साढू हैं, इन्होंने गिरोह का नाम साढ़ू गैंग रखा था। आरोपियों के पास से छह रिमोट चाभी, दो वॉकी-टॉकी, जैमर और चाइनीज एक्स टूल बरामद किया है। जांच में सामने आया कि गिरोह के गुर्ग हाई-टेक तरीके से मौके पर ही वाहनों की चाबी बनाकर 5-7 मिनट में गाड़ी चोरी कर फरार हो जाते थे। क्रेटा, फॉर्च्यूनर, ब्रेजा जैसी लग्जरी गाड़ी ही चुराते थे द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी क्रेटा, फॉर्च्यूनर और ब्रेजा जैसी महंगी गाड़ियां चुराते थे, क...