चंदौली, सितम्बर 23 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने नरसिंहपुर ग्राम स्थित नवीन मंडी के पास नेशनल हाइवे पर सोमवार को चेकिंग में लग्जरी कार से 21 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लीलापुर फाटक के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली की लग्जरी कार से बिहार राज्य अंग्रेजी शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। इसपर पुलिस टीम ने तत्काल नवीन मंडी चौकी के सामने नेशनल हाईवे पर चेकिंग तेज कर दी। तभी उक्त कार आती दिखाई दी। पुलिस ने घेरेबंदी कर कार को रोकर चेक किया तो उसमें अलग-अलग ब्रांड के कुल 21.375 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। वहीं कार में चालक एवं बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। प...