बस्ती, सितम्बर 30 -- बस्ती। छावनी थाने की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक लग्जरी कार से 500-500 रुपये के नोट की 30 गड्डी तकरीबन 15 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने इस दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस के अनुसार गड्डियों में ऊपर-नीचे असली और बीच में जाली नोट रखे गए थे। छावनी थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद को मुखबिर से सूचना मिली कि जाली नोट की गड्डी बदलने वाले गिरोह के सदस्य विक्रमजोत में पहुंच रहे हैं। थाना प्रभारी ने यह सूचना पुलिस के उच्चाअधिकारियों से साझा की। एसपी ने इस सूचना को संज्ञान लिया और काले धंधेबाजों को दबोचने के लिए छावनी थाने की पुलिस के साथ ही एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम को लगा दिया। पुलिस की संयुक्त टीम सोमवार की सुबह करीब पांच बजे सक्रियह हो गई। विक्रमजोत सब्जीमंडी के पास से पुलिस की संयुक्त टीम...