चंदौली, अक्टूबर 27 -- चंदौली, संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान लीलापुर फाटक के समीप लग्जरी कार करीब 13 लाख रुपये का 52 किलो गांजा बरामद किया। वहीं एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। तस्कर मध्य प्रदेश और वाराणसी का वीआईपी नंबर प्लेट अंकित जब्त वाहन से गांजा बिहार से लेकर मध्य प्रदेश जा रहा था। इसका खुलासा पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को सदर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के साथ ही तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में सदर कोतवाली पुलिस सोमवार को लीलापुर फाटक हाइवे के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहन एवं वस्तु की चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वीआईपी नम्बर प्लेट लगी एक सफेद कलर की ...