हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाना हाजीपुर की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह करीब 10 बजे हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव के पास छापेमारी एक लग्जरी कार से 269.280 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज गंगाब्रिज सहदुल्लापुर गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी के 44 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बताया गया है। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि हाजीपुर महनार मार्ग होते हुए शराब तस्कर एक लग्जरी कार से विदेशी शराब तस्करी के लिए निकले हैं। सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार के निर्देश...