नोएडा. यूपी, जुलाई 4 -- नोएडा का एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रील बनाने के शौक में अपनी लग्जरी स्पोर्ट्स कार से बीच सड़क पर स्टंटबाजी करता नजर आ रहा है। इस दौरान ना केवल उसने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि साथ ही बेहद स्पीड में कार को 360 डिग्री यानी पूरी तरह से गोल घुमाते हुए अपने साथ-साथ दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डाल दिया। सड़क पर लगे जिस कैमरे पर यह वीडियो रिकॉर्ड हुआ है, उसके अनुसार वह गुरुवार 3 जुलाई को दोपहर करीब पौने तीन बजे के आसपास का है। वीडियो को नोएडा के सेक्टर 44 का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में दिखा यह सब नोएडा के इस वायरल वीडियो में हरे रंग की BMW कंपनी की एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार जिसका नंबर HR98-TC00409 है, वह बीच सड़क पर अचानक धीरे से आकर रुकती है और उसमें से ड्राइवर ...