फरीदाबाद, मई 20 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। लग्जरी कार सिक्योरिटी के रूप में रखवाकर एक किसान को बाप-बेटे ने मिलकर 88 लाख रुपये की धोखाधड़ी की हैं। आरोप हैं कि पैसा वापिस मांगने पर वह उन्हें आत्महत्या कर फंसाने की धमकी देता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव जवां निवासी वीरपाल धारीवाल ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। मई 2024 में अभय नामक एक व्यक्ति उसे अदालत फरीदाबाद में मिला। जिसने अपने आपको बड़ा बिजनेसमैन बताया। उसके बाद उसने उसका नंबर ले लिया और उससे मीठी-बात कर उसे अपने जाल में फंसा लिया। जुलाई 2024 में वह उससे चार लाख रुपये नकद ले गया और बदले में सिक्योरिटी के तौर पर लग्जरी का उसके पास छोड़ गया और 10 दिन बाद आकर पैसे वापिस लौटा गया और गाड़ी अपने वापिस ले गया। अभय को जब भी जरूरत पड़ती तो वह उससे पैसे ले जाता और अलग-अलग कंपनिय...