बागपत, मई 13 -- रटौल कस्बे में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर वहां से करीब दो लाख रुपये मूल्य के छह बकरे चोरी कर लिए। चोरी की यह वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद क्षेत्र में बकरा पालकों में भय का माहौल बन गया है। रटौल निवासी शकील पुत्र जमील की बस स्टैंड के समीप दुकान और मकान है। शकील ने बताया कि सोमवार रात वह घर का गेट बंद कर सोने चले गए थे। रात में अज्ञात चोर ब्रेजा कार से पहुंचे और गेट का ताला तोड़कर वहां बंधे 6 बकरों को उठा ले गए। सुबह जब परिजन जागे तो चोरी का पता चला। उन्होंने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड मिली। चोरों की यह हरकत कैमरे में स्पष्ट देखी जा सकती है। पीड़ित शकील ने रटौल पुलिस चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि बकरा ई...