कुशीनगर, दिसम्बर 11 -- तमकुही राज, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी कार में लादकर बिहार भेजी जा रही हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। पुलिस दो लाख की अंग्रेजी शराब व 10 लाख रूपये के वाहन को जब्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। बुधवार को तमकुहीराज पुलिस को थाना क्षेत्र के डूभा निचलापुर के रास्ते शराब तस्कर हरियाणा निर्मित अवैध शराब की खेप को लेकर तस्करी के लिए बिहार जाने की जानकारी मिली। सूचना पाकर हरकत में आई तमकुहीराज पुलिस ने चेकिंग शुरू कर बिहार की तरफ जाने वाली वाहनों की तलाश में जुट गई। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार लग्जरी कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक बहुत पहले वाहन छोड़कर फरार हो गय...