फिरोजाबाद, जून 26 -- थाना टूंडला पुलिस व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा लग्जरी कार से तस्करी करने वाले दो अतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उनके कब्जे से 62.728 किग्रा गांजा मिला है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 34 लाख रुपये बताई गई है। टूंडला पुलिस व सर्विलांस एसओजी टीम द्वारा मुखबिर ने सूचना दी कि पुराने बाईपास के निकट स्थित गैल कम्पनी के के पास ही एक गाड़ी में कुछ गांजा तस्कर गांजा बेचने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर दोनों ही टीमें मौके पर पहुंची तो उनको एक लग्जरी कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस को देखकर चालक गाड़ी को भगाता उससे पहले ही पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमें 62.728 किग्रा गांजा बरामद हुआ जिसकी अन्तर्राष्टीय बाजार में कीतम 34 लाख रुपया बतायी गयी है। पुलिस गाड़ी सहित द...