नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी जिला की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत छह गुर्गों को दिल्ली, अलीगढ़ और बिहार से दबोचा है। इनके कब्जे से एक करोड़ से अधिक कीमत की चोरी की तीन लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। इसके अलावा फर्जी नंबर प्लेट, मास्टर चाबियां और नकली आरसी भी जब्त की गई हैं। डीसीपी (पूर्वी जिला) अभिषेक धानिया ने बताया कि 27 अगस्त को गुप्त सूचना पर जामिया नगर निवासी कासिम हुसैन को गाजीपुर इलाके में हिंडन नहर रोड से चोरी की काली कार समेत पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कासिम पहले भी कई बार वाहन चोरी में जेल जा चुका है। उसी के आधार पर पुलिस ने उसके साथियों ओखला विहार निवासी खुशनवाज और ताज मोहम्मद को गिरफ्तार किया। वहीं, उसका एक और सहयोगी अबुजर उर्फ सोनू ...