मुजफ्फर नगर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरनगर। लग्जरी कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशें को मंसूरपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस ने निशानदेही पर तीन लग्जरी कार और दो बुलेट बाइक बरामद की हैं। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सोमवार रात मन्सूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री अपनी टीम व क्राइम ब्रांच के साथ लछेडा अंडरपास पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर की स्विफ्ट कार को रोक लिया। कार में सवार फिरोज निवासी जामिया नगर थाना खालापार, हाल निवासी एस-10 प्रथम फ्लोर जोगाबाई औखला, जामिया नगर, नई दिल्ली और अरशद उर्फ बोबा निवासी खालापार, हाल पता लकीपुरा कालोनी गली नंबर-29 थाना लिसाड़ीगेट जिला मेरठ की तलाशी ली तो उनके पास से ...