अमरोहा, नवम्बर 26 -- हसनपुर। बारात में शामिल युवा थार में तेज आवाज में डीजे पर बज रहे फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे। कई युवा थार के पीछे व साइड में दौड़ते हुए चल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार के पीछे चल रही लग्जरी कार की सनरूफ से दूल्हा अपने साथियों के डांस का नजारा देख रहा था। दूल्हे की कार में एक युवती भी बैठी थी। दूल्हे की कार के पीछे भी बारात के कई वाहन शामिल थे। दस मिनट में उड़ा डाला एक लाख से अधिक रुपये हसनपुर। चर्चा है कि दूल्हे के दोस्तों ने करीब दस मिनट के भीतर एक लाख रुपये से अधिक हवा में उड़ा डाले। जब दूल्हे के दोस्त पैसे उड़ा रहे थे तो जाम में फंसे वाहन जमकर हार्न बजा रहे थे लेकिन बारात में शामिल युवाओं ने किसी की कोई परवाह नहीं की। बताया जा रहा है कि एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी थी जो जमकर सायरन बजा रही थी। अक्सर स...