नई दिल्ली, जनवरी 28 -- जर्मनी की लक्‍जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi India) ने 28 जनवरी 2025 से भारत में अपनी नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस में 4.0L V8 TFSI जैसा इंजन दिया गया है, जो काफी दमदार पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस एसयूवी में कई लग्जरी फीचर्स भी मिलते हैं। इस एसयूवी को ऑडी इंडिया की वेबसाइट या 'मायऑडी कनेक्ट' ऐप के जरिए बुक किया जा सकता है। कंपनी ने इसका बुकिंग अमाउंट 5 लाख रुपये रखा है। आइए इसके बारे में जरा विस्तार से जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑडी और BMW की छुट्टी करने आई लेक्सस की एक नई लग्जरी कार, पीछे सीट में लगाई तकियाइंजन पावरट्रेन और स्पीड नई ऑडी RS Q8 परफॉर्मेंस में मिलने वाला दमदार 4.0L V8 TFSI इंजन 640bhp की पावर और 850nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह...