हरदोई, मई 2 -- हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र में बिलग्राम चुंगी के पास तेज रफ्तार से जा रही लग्जरी कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर मौत हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र के गरीब पुरवा निवासी जलील 25 वर्ष शादी समारोह में वेटर का काम करता था। बुधवार की देर रात में नारायण धाम में वेटर गिरी का काम करके बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में बिलग्राम चुंगी के पास तेज रफ्तार से आ रही लग्जरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे जलील बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने प...