नोएडा, जुलाई 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल के पास शनिवार रात तेज रफ्तार लग्जरी कार (बीएमडब्ल्यू) की टक्कर से घायल स्कूटी सवार पांच साल की बच्ची के बाद रविवार को उसके मामा की भी मौत हो गई। सदरपुर के खजूर कॉलोनी में गुल मोहम्मद परिवार के साथ रहते हैं। गुल की पांच वर्षीय बेटी आयत के कान में शनिवार रात को दर्द उठा। उसे बार-बार उल्टी भी आ रही थी। ऐसे में गुल ने अपने साले राजा को देर रात बुलाया और दोनों आयत को उपचार के लिए स्कूटी से सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई ले गए। रात साढ़े 12 बजे के करीब आयत की दवा लेकर जब तीनों लौट रहे थे, तभी गेट नंबर-3 के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। चिकित्सकों ने आयत को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजा का गाजियाबाद स्थित निजी...