लखनऊ, अक्टूबर 6 -- ठाकुरगंज में डॉक्टर पति और ससुरालवालों ने विवाहिता से बड़ी कार, फ्लैट, 15 लाख कैश सहित अन्य दहेज की मांगकर मारपीट की और उसके जेवर छीनकर मायके छोड़ आए। पति ने दहेज न मिलने पर तलाक देकर दूरी शादी करने की भी धमकी दी। पीड़िता ने बहराइच में तैनात चिकित्सक पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ठाकुरंगज के बालागंज बरौरा हुसैन बाड़ी निवासी सामिया अंजुम के मुताबिक साल 2019 में सआदतगंज के कटरा वफा बेग निवासी डॉ. जीशान अंसारी से शादी हुई थी। शादी में आई-10 कार सहित काफी दान दहेज दिया गया था, लेकिन जीशान की सरकारी नौकरी लगने के बाद ससुरालवाले दिलशाद अहमद अंसारी, नुजहत, कुमारी जिया, आमिर स्सूल अंसारी ने दी गई कार वापस कर बड़ी गाड़ी, 15 लाख कैश, एक फ्लैट और परिवार के सभी सदस्यों को एक-एक सोने की अंगूठी की मांग शुरू कर दी...