नई दिल्ली, मार्च 19 -- वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड की सभी कैटेगरी में टॉप-3 मॉडल का अनाउंस कर दिया है। हाइएस्ट अवॉर्ड्स के लिए टॉप-3 का सिलेक्शन करने के साथ-साथ, अन्य कैटेगरी के तहत भी तीन कारों का सिलेक्शन किया गया। हम आपको यहां पर 2025 वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर के टॉप मॉडल के बारे में बता रहे हैं। दरअसल, इस कैटेगरी में जिन तीन कारों ने जगह बनाई उसमें पोर्शे मैकन, पोर्शे पैनामेरा और वोल्वो EX90 शामिल रहीं। हालांकि, लिस्ट को टॉप करने का काम पोर्शे मैकन ने किया। बता दें कि पोर्शे मैकन टर्बो इलेक्ट्रिक रफ्तार में काफी तेज इलेक्ट्रिक कार है। इस कार का ICE वर्जन भी आता है। 2025 वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर1. पोर्शे मैकन2. पोर्शे पैनामेरा3. वोल्वो EX90 यह भी पढ़ें- हुंडई इंस्टर, कैस्पर या मिनी कूपर नहीं; ये बनी दुनिया की न...