मेरठ, अक्टूबर 6 -- मंसूरपुर पुलिस ने लग्जरी कारों को फर्जीवाड़ा कर बेचने वाले मेरठ के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक करोड़ की पांच लग्जरी कार बरामद की हैं। गिरोह में मेरठ के आरटीओ ऑफिस का बाबू भी शामिल है, जो फरार है। पुलिस तीन आरोपियों की तलाश कर रही है। एसपी सिटी मुजफ्फरनगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया शाहपुर कट के पास से थार सवार शहजाद मलिक निवासी गगोल, प्रवीन, रविंद्र यादव निवासी शास्त्रीनगर मेरठ को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने बेगराजपुर स्थित एक प्लॉट में खड़ी चार लग्जरी कारों को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो फर्जी नंबर प्लेट, दो आरसी, 13 लोन के दस्तावेज बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कारों को फाइनेंस पर निकलवा आरटीओ व बैंक से सांठगाठ कर नो ड्यूज तैयार...