नई दिल्ली, जून 27 -- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां जमकर इनोवेशन कर रही हैं। खासकर, कंपनियां गाड़ी के माइलेज पर जमकर काम कर रही हैं। वैसे, कार के माइलेज में बड़ा हाथ टायर्स का भी होता है। इन दिनों टायर्स को भी अलग-अलग कारों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत की टायर कंपनियों में से एक अपोलो टायर्स ने हाई-परफॉरमेंस टायर की नई रेंज अपोलो एस्पायर 5 लॉन्च की है। इन्हें भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए तैयार किया गया है। लग्जरी कार सेगमेंट में लगातार वृद्धि हो रही है और भारत का हाई-परफॉरमेंस टायर मार्केट, खास तौर पर W/Y स्पीड रेटिंग वाले 17-इंच और उससे बड़े रिम साइज, एक महत्वपूर्ण बदलाव से गुजर रहा है। लंबी उम्र के अलावा, ग्राहक अब इस बात पर भी ध्यान दे रहे हैं कि टायर कितने शांत और कम्फर्टेबल हैं। साथ ही, य...