जमुई, जुलाई 3 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक लग्जरी कर से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। यह कार्रवाई चकाई स्थित उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर की गई है। इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की मात्रा 39 कार्टून है। जिस होंडा सीआरवी कार में शराब ले है जा रही थी उसे भी जप्त किया गया है। देवघर से शराब की खेप बेगूसराय जा रही थी। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि चकाई चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान होंडा सीआरवी कार की तलाशी लेने के क्रम में 39 कार्टून में 936 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की मात्रा 351 लीटर है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 01डी 1233 है। जांच करने पर कार भी फर्जी पाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले मे...