नई दिल्ली, फरवरी 7 -- टोयोटा ने जनवरी 2025 की सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए पिछले महीने इनोवा हाइक्रॉस हर बार की तरह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जबकि, उसके पोर्टफोलियो में सबसे महंगी, लग्जरी और प्रीमियम MPV वेलफायर सबसे कम बिकी। पिछले महीने इसकी सिर्फ 3 यूनिट बिकीं। ये कई महीनों के दौरान इसकी सबसे कम सेल भी है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपए है। इतनी महंगी होने के बाद भी इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने का है। वेलफायर की पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें तो अग्सत 2024 में इसकी 114 यूनिट, सितंबर 2024 में इसकी 87 यूनिट, अक्टूबर 2024 में इसकी 115 यूनिट, नवंबर 2024 में इसकी 86 यूनिट, दिसंबर 2024 में इसकी 63 यूनिट और जनवरी 2025 में इसकी सिर्फ 3 यूनिट ही बिकीं। यह भी पढ़ें- महिंद्रा की इस 7-सीटर कार...