पीलीभीत, अप्रैल 17 -- एसएसबी की पहल पर बॉर्डर एरिया में संचार की धुन मजबूत करने में जुटे संचार विभाग की गाड़ी रुक गई है। एसएसबी के क्लीयरेंस के बाद एनओसी की गाड़ी वन विभाग के पाले में जाकर अटक गई है। इस बारे में संचार निगम के एजीएम ने बरेली में अपने शीर्ष अधिकारियों को जानकारी दे दी है। साथ ही वनाधिकारियों के साथ पत्राचार किया जा रहा है। दरअसल कंबोजनगर, ट्रांस शारदा क्षेत्र समेत नगरिया कट आदि नेपाल से लगते क्षेत्रों में भारत दूर संचार निगम की तरफ से संचार को मजबूब बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। इसी क्रम में नगरिया कट और अन्य क्षेत्रों में टावर को मजबूत किया गया है। पर अब एलबी वन और एलबी टू यानि लग्गा भग्गा क्षेत्र में संचार के लिए जमीन की तलाश अभी अधूरी है। जहां पर जगह देखी गई है वहां के लिए अभी एनओसी की दरकार रहेगी। भारत संचार निगम की ...