वाराणसी, नवम्बर 24 -- बाबतपुर (वाराणसी) संवाददाता। शारजाह से आए यात्रियों का लगेज न मिलने पर सोमवार सुबह लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा हो गया। एयरलाइन की ओर से मंगलवार तक बैग मंगवाकर उपलब्ध कराने के आश्वासन पर यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ, जिसके बाद सभी अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शारजाह (यूएई) से सुबह 9:53 बजे एयरपोर्ट पर उतरा। विमान में 148 यात्री सवार थे। सामान लेने के लिए यात्री टर्मिनल भवन के कन्वेयर बेल्ट के पास पहुंचे, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी बेल्ट पर बैग नहीं आया। इस पर यात्रियों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि 148 में से 119 यात्रियों का लगेज नहीं पहुंचा है। स्थिति बिगड़ती देख एयरलाइन कर्मियों और सीआईएसएफ जवानों ने समझा-बुझाकर यात्रियों को शांत किया। एयरला...