भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अन्य मंडलों की तर्ज पर मालदा रेल मंडल के भी कई चिह्नित जगहों के ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइनों पर ऊपर बर्ड गार्ड रिंग लगाया जाएगा। बर्ड गार्ड रिंग लगने से ट्रेनों के समय से परिचालन को लेकर सहूलिय होगी। दरअसल, ओएचई लाइनों में पक्षी के टकराने के कारण अक्सर लाइन ट्रिप हो जाती है। लाइन के ट्रिप होने पर ट्रेनें रास्ते में रुक जाती हैं। ऐसे में ट्रेन के सही समय पर पहुंचने में तकनीकी दिक्कतें आने लगती हैं। अक्सर एक ट्रेन के देर होने पर इसका असर दूसरी ट्रेनों पर भी पड़ने लगता है। इस तरह की समस्या से निपटने के लिए ओवरहेड लाइन के ऊपर बर्ड गार्ड रिंग लगाने से इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा। प्रथम चरण में 650 स्थानों पर ये बर्ड गार्ड रिंग लगाए जाने की योजना है। इसको लेकर इंजीनियर विभाग की टीम का...