फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- कायमगंज, संवाददाता जटवारा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार रात लगुन समारोह के दौरान हलवाई के खाना खाने के आग्रह पर कुछ लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। मोहल्ला मेहंदीबाग निवासी हलवाई मुकेश चन्द्र को एक गेस्ट हाउस में नरेश ने अपने पुत्र के लगुन समारोह में भोजन बनाने के लिए बुलाया था। कार्यक्रम के दौरान जब मुकेश ने लगुन वालों से खाने के लिए कहा तो उन्होंने मना करते हुए विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि गोविन्द निवासी प्रेमनगर, आनंद कुमार की पत्नी निवासी मेहंदीबाग समेत अन्य लोगों ने हलवाई मुकेश चन्द्र व अन्य के साथ मारपीट की। इस घटना में मुकेश चन्द्र के कंधे पर चोट आई है, जबकि अन्य सतीश निवासी वहवलपुर मिस्तनी कम्पिल, बेदी निवासी फरीदाबाद, अशिका निवासी मेहंदीबाग तथा मजू निवासी फरीदाबाद को भी चोटें आईं। पुलिस न...