लखीमपुरखीरी, जून 23 -- स्वर्गीय रामकुमार वर्मा क्रिकेट टूनामेंट छतौनिया में फाइनल मैच लगुची ने बाजी मार ली। ग्राम छितौनियां हुए सात दिवसीय मैच में फाइनल में लघुची बनाम अहमदनगर के मध्य खेला गया। जिसमें लगुची ने अहमदनगर को 10 ओवर में 101 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में अहमदनगर की टीम 10 ओवर में 78 रन ही बना सकी और लगुची ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद एवं पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के आयोजक रोहित वर्मा एवं अमन वर्मा ने दोनों टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरी, युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अशोक कनौजिया,सतीश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य वारिस अली अंसारी, प्रधान लंदनपुर आलोक जायसवाल, प्रधान बस्तौलआ मनोज राज, कंप्यूटर ऑपरेटर बिजुआ ब्लॉक रामदीप ...