कटिहार, मार्च 7 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को प्रखंड के लगुआ पंचायत में पंचायत सरकार भवन के कार्य में शिथिलता एवं अनियमितता को लेकर स्थानीय ग्रामीण ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व काजी शाहनवाज कर रहे थे। इस संबंध में काजी शाहनवाज ने कहा कि सरकार के द्वारा करोड़ों की लागत से पंचायत सरकार भवन बना है। जिसके एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय खोले जाएंगे। ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ पंचायत वासियों को मिल सके। कार्य समापन की तिथि 3 सितंबर 2025 को पूर्ण करना है। एक साल बीत चुका हैं। अभी तक कार्य काफी धीमी चल रही है। इतना ही नहीं कार्यस्थल पर संवेदक एव कनीय अभियंता नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके चलते पंचायत सरकार भवन के कार्य काफी धीमी एवं अनियमितता पूर्वक संवेदक के कर्मी द्वारा किया जाता है। जिला पदाधिकारी से मांग करते हैं कि पंचायत सरकार भ...