अहमदाबाद, जून 19 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे को आज एक हफ्ते पूरे हो गए,लेकिन वो मंजर,वो भयानक पल लोगों के जहन में आज भी जिंदा हैं। 242 लोगों के अलावा बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्र और स्टाफ के लोग भी इससे प्रभावित हुए थे। हादसे के बाद जिंदा बचे लोग आज भी उस दिन को याद कर सिहर उठते हैं। इसी कड़ी में बीजे मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने उस दोपहर हुए हादसे के अनुभव को शेयर किया। एनडीटीवी से बातचीत में उसने बताया कि मुझे लगा कि पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल से हमला कर दिया है।लगा पाकिस्तान ने हमला कर दिया अहमदाबाद विमान हादसे के एक हफ्ते बाद आज बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्र केशव भड़ाना ने उस मंजर का आंखो-देखा हाल सुनाया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की दीवारें जब गिरने लगीं और बड़ी मात्रा में मलबा गिरने लगा,तो उन्होंने यह नहीं सोचा कि कोई विमान दुर्घट...