चित्रकूट, नवम्बर 18 -- चित्रकूट। मुख्यालय में इन दिनों किसानों के धान से लदे ट्रैक्टरों के आवागमन के साथ ही सड़क के दोनो तरफ फुटपाथ में अवैध कब्जे की वजह से जाम की स्थिति बन रही है। सुबह से शाम तक लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। मुख्यालय कर्वी में राजापुर मार्ग पर गल्लामंडी के पास करीब दो घंटे जाम की स्थिति रही। इसी समय पर स्कूलों के लिए बच्चों को आवागमन होता है। इसके साथ ही दर्जनों की संख्या में धान से लदे ट्रैक्टर भी गल्ला मंडी पहुंच रहे थे। फलस्वरुप लंबा जाम लगा रहा। गल्ला मंडी तिराहे के पास दुकानदारों ने सड़क में दोनो तरफ अतिक्रमण कर लिया है। जिससे वाहनों के निकलते समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जानकारी मिलने पर पहुंची यातायात पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। इसके बाद ही लोग निकल पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...