नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे पुतिन से बेहद निराश हैं। ट्रंप इन दिनों अपने बहुचर्चित ब्रिटेन दौरे पर हैं जहां गुरुवार को उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें "सचमुच निराश" किया है। इससे पहले ट्रंप और स्टारमर की बैठक में दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म कराने के मुद्दे पर भी बात की है। बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, "युद्ध एक अलग चीज है। ये ऐसी चीजें होती हैं जो आपकी सोच से बिल्कुल विपरीत होती हैं। आपने सोचा था कि आपके लिए आसान समय होगा और इसका उल्टा हो जाता है।" ट्रंप ने आगे कहा, "पुतिन ने मुझे निराश ...