नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर बैठने के पहले से ही दावा करते आ रहे हैं कि वह रूस और यूक्रेन के संघर्ष को एक दिन में खत्म कर सकते हैं। हालांकि उनकी शपथ ग्रहण के लगभग 9 महीनों के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच में युद्ध जारी है। अब ट्रंप भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि इस युद्ध को रोकना उतना भी आसान नहीं है, जितना उन्होंने सोचा था। ट्रंप लगातार अपने यूरोप के साथियों और रूस-यूक्रेन के साथ इस युद्ध को रुकवाने के लिए बातचीत कर रहे हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने स्वीकार किया कि यह युद्ध रुकवाना आसान नहीं है। ट्रंप ने कहा, "मैंने सात युद्ध रुकवाए हैं, मुझे लगा था कि यह मेरे लिए आसान होगा, लेकिन यह एक कठिन युद्ध साबित हो रह...