मुख्य संवाददाता, मई 31 -- बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार रात को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। परसा बाजार और पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच यादवचक में गया से पटना आ रही मेमू ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। मेमू ट्रेन नंबर 63258 परसा बाजार स्टेशन से खुलकर पटना जंक्शन जा रही थी, इसी बीच जोरदार आवाज के साथ ट्रेन झटके साथ रुक गई। ट्रेन के इस तरह रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। लोगों को लगा कि ट्रेन पलट जाएगी। इससे मौके पर अफतरातफरी का माहौल हो गया। यात्रियों ने बताया कि परसा बाजार स्टेशन के आगे नत्थूपुर के क्रासिंग के पास ट्रेन के गुजरने के दौरान एक बाइक की ट्रेन से जोरदार टक्कर हो गई। बाइक ट्रेन मे फंस गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि बाइक चालक बाल-बाल बच गया। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन तब तक बाइक से ट्रेन ट...