गाज़ियाबाद, मई 15 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिटी फॉरेस्ट ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में लगान लायंस ने इंडियन स्ट्राइक फोर्स को 56 रन से शिकस्त दी।87 रन की पारी खेलने के लिए रिशांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में टॉस जीतकर लगान लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 221 रन का स्कोर बनाया।रिशांत ठाकुर ने 87 रन की पारी खेली। सुमित ने 40 रन और प्रिंस ने 22 रन बनाए। 222 रन के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी इंडियन स्ट्राइक फोर्स 17.1 ओवर में 165 रन पर सिमट गई। मंजीत ने 60 रन, कालू ने 32 रन की पारी खेली।अतुल त्यागी को तीन विकेट और सुशील को दो विकेट मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...