गिरडीह, दिसम्बर 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गैर मजरुआ खास, भूदान, बंदोबस्ती और वन पट्टा से हासिल ज़मीन का लगान रसीद नहीं काटे जाने से परेशान किसानों की एक बैठक मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में हुई। बैठक में किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह अधिवक्ता ने कहा कि गिरिडीह जिले के तिसरी, बेंगाबाद, गिरिडीह सदर सहित अधिकांश अंचल में बगैर घूस लिए किसी रैयत का कोई काम नहीं होता है। घूस नहीं देने पर अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि अभी गैर मजरुआ खास ज़मीन की रसीद काटने पर रोक लगा है, जबकि झारखण्ड उच्च न्यायलय ने गैर मजरुआ ख़ास ज़मीन की रसीद काटने पर लगी रोक को निरस्त कर दिया है। हालांकि भूमाफिया जब कुछ भ्रष्ट अधिकारियों को मोटी रकम घूस में देते हैं तो अधिकारी किसी की भी ज़मीन भूमाफियाओं के नाम पर ऑनलाइन पंजी टू में जमाबंदी कायम ...