नई दिल्ली, जनवरी 21 -- ज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में पिछले कुछ दिन से बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। कल्याण ज्वैलर्स के शेयर बुधवार को धड़ाम हो गए हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 14 पर्सेंट टूटकर 390 रुपये पर पहुंच गए हैं। कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में लगातार नौवें दिन गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को आई गिरावट के साथ ही कंपनी के शेयर 9 दिन में 25 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। इस साल के शुरुआती 14 कारोबारी सेशंस में से केवल 3 में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में उछाल आया है। कंपनी के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर भी पहुंच गए हैं। क्यों लुढ़क रहे हैं कल्याण ज्वैलर्स के शेयरज्वैलरी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों के कमजोर प्रदर्शन के पीछे मार्केट एक्सपर्ट्स कोई बड़ा फंडामेंटल निगेटिव न...