नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- लगभग 200 साल के प्रथम श्रेणी क्रिकेट और 90 साल से ज्यादा के रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार किसी बल्लेबाज ने लगातार आठ गेंदों पर 8 छक्के जड़े और महज 11 गेंदों में अर्धशतक ठोककर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। ये कारनामा कर दिखाया है मेघालय के बल्लेबाज आकाश चौधरी ने। आकाश चौधरी ने इस ऐतिहासिक पारी के बाद कहा है कि रातोंरात बहुत कुछ नहीं बदलेगा। उनका ध्यान सिर्फ उन चीजों पर है, जिन्हें नियंत्रित किया जा सकता है। आकाश चौधरी ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, "रातोंरात ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा। मुझे अब भी वही चीजें करते रहना है - मैदान पर उतरना, अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करना, विकेट लेना और हालात के हिसाब से बल्लेबाजी करना।" शिलांग में जन्मे आकाश चौधरी अपनी उपलब्धि की गंभीरता से बेपरवाह, जमीन से जुड़े रहने में खुद को सहज महसूस पा...