नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- पेनी स्टॉक कोलैब प्लेटफॉर्म्स रॉकेट बना हुआ है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर मंगलवार को 2 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 125.14 रुपये पर पहुंच गए हैं। कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में लगातार 73वें दिन अपर सर्किट लगा है। कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के बावजूद कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है। कोलैब प्लेटफॉर्म्स ने 2 बार अपने शेयर का बंटवारा भी किया है। 1 साल में 842% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयरकोलैब प्लेटफॉर्म्स (Colab Platforms) के शेयर पिछले एक साल में 842 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 को 13.28 रुपये पर थे। कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर 30 सितंबर 2025 को 125.14 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना न...