नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Huawei Nova 14i Launched: हुवावे तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपनी नोवा 14 स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया था, जिसमें Huawei Nova 14 और Nova 14 Pro शामिल थे। अब, इस सीरीज में एक तीसरा वेरिएंट भी जुड़ गया है, जिसका नाम हुवावे नोवा 14i है। स्मार्टफोन में X बटन फीचर भी शामिल है। कंपनी ने फोन को स्टैंडर्ड 8GB रैम से लैस किया है। फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 7000mAh की बैटरी है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन की डिटेल्स पर...चलिए एक नजर डालते हैं Huawei Nova 14i के स्पेसिफिकेशन्स परबड़ा डिस्प्ले, हैवी रैम और X बटन इसमें 6.95-इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी हुवावे फुलव्यू डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। इसमें स्नैपड्...