नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- भारत में हर साल लाखों लोग कार खरीदते हैं, लेकिन अगर बात करें MPV (Multi-Purpose Vehicle) सेगमेंट की, तो FY2025 में लगभग 4.5 लाख MPVs बिकीं, जो कुल पैसेंजर कारों की बिक्री का करीब 10% हिस्सा है। MPV सेगमेंट की खासियत है, ज्यादा जगह, आरामदायक सफर और फैमिली के लिए परफेक्ट ऑप्शन। यही वजह है कि छुट्टियों में रोड ट्रिप करने वाले परिवारों के लिए ये कारें हॉट फेवरेट बनी हुई हैं। सबसे दिलचस्प बात? हर दूसरी MPV जो इस साल बिकी, वो मारुति सुजुकी की थी। यह भी पढ़ें- ये हुई ना बात! मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV पर देगी 10 साल की वारंटी1 मारुति अर्टिगा - MPVs की रानी बिक्री: 1,90,974 यूनिट्स वृद्धि: 28% पोजिशन: लगातार 6वीं बार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV अर्टिगा ने मारुति को FY2025 में जबरदस्त मुनाफा दिलाया। पेट...