नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Multibagger Stock: आयुष वेलनेस (Aayush Wellness) के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों में आज फिर अपर सर्किट लगा है। यह लगातार 55वां दिन है जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। आज सोमवार को 2 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 247.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 247.10 रुपये हा। वहीं, 52 वीक लो लेवल 16.81 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1202.68 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- बाजार में भारी बिकवाली के बीच इस स्टॉक की जमकारी हुई खरीदारी, 15% चढ़ा भाव3 साल में 16400% का रिटर्न आयुष वेलनेस के शेयरों की कीमतों में बीते 3 साल के दौरान 16400 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल की बात करें तो यह स्टॉक 1253 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। ज...