नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- भारतीय टीम ने बुधवार को एशिया कप सुपर 4 मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए, इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और तीन गेंद शेष रहते मुकाबला गंवाया। बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। भारत ने जारी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच (12) गंवाए हैं। बांग्लादेश के लिए मैच में सर्वाधिक रन (69) बनाने वाले सैफ हसन को भारत ने चार जीवनदान दिए।भारतीय स्पिनरों के आगे घुटने टेके 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बुमराह ने ...